दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं टेली प्राइम में वाउचर एण्ट्री डीलीट tally prime me entry delete kaise kare करने के बारे में। कई बार वाउचर एण्ट्री में गलती हो जाने या अन्य किसी ओर कारण से वाउचर एण्ट्री डीलीट करनी होती है, आज हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं।
टेली प्राइम में वाउचर एण्ट्री डीलीट कैसे करें tally prime me entry delete kaise kare
- सबसे पहले आपको Tally Prime में वो कम्पनी ओपन कर लेनी है जिससे आपको वाउचर एण्ट्री की Delete करना है।
- यहां आपको Day Book को सलेक्ट करना है।
- Day Book को ओपन करते ही आपके सामने वाउचर एण्ट्रीज आ जायेंगी।
- यहां आपको Alt + F2 प्रेस करके वो पीरियड सलेक्ट कर लेना है जिस पीरियड की वाउचर एण्ट्रीज आप देखना चाहते हैं।
- अब आपको वो वाउचर एण्ट्री सलेक्ट करके ओपन करनी है जिसे आप Delete करना चाहते हैं।
- वाउचर एण्ट्री को Delete करने के लिए आपको Alt + D प्रेस करना है।
- अब आपके सामने का Delete Confirmation बॉक्स ओपन होगा जिसमें आपको Y प्रेस करना है या Yes पर क्लिक कर देना है।
- इस तरह से आप वाउचर एण्ट्री को Delete कर सकते हैं।