loan and advance assets kya hota hai | loan and advance क्या होता है

Buy Tally Software & Get free VIP Group Joining Buy
Join Whatsapp Channel for Tally Updates Join

दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं लॉंस एण्ड एड्वासेंज loan and advance assets kya hota hai के बारे में। अगर आप टेली प्राइम सीख रहे हैं या टेली प्राइम पर काम कर रहे हैं तो आपको छोटे-छोटे शब्दों के बारे में पता होना चाहिए। भी उनमें से एक है।

loan and advance क्या होता है loan and advance assets kya hota hai

  • Loan और Assets दोनों शब्द एक साथ आते ही हम कन्फ्यूज हो जाते हैं कि तो हमेशा दायित्व Liability ही होता है जिसे हमे चुकाना होता है तो फिर ये सम्पति Assets कैसे हो गया।
  • आपको Loan और Assets दोनो को साथ देखकर घबराना नहीं है।
  • दरअसल हमारे बिजनेस में कई लोग काम करते हैं जिन्हें हम मजदूरी या वेतन पर रखते हैं।
  • कई बार किन्हीं कारणों से हमे अपने बिजनेस में काम करने वाले लोगों को उधार या एडवांस देना पड़ता है।
  • हम हमारे बिजनेस में काम करने वाले लोगों को उधार या एडवांस देते हैं।
  • हमारे द्वारा हमारे यहां काम करने वालों दिया हुआ उधार या एडवांस उनके लिए एक तरह से लोन Loan होता है।
  • चुंकि वो पैसा हमारा है जो हमने उनको उधार या एडवांस दिया है इसलिए वो हमारे लिए सम्पति Assets है।
  • जिसे हम लेजर बनाते समय Loans & Advances (Asset) ग्रुप में शामिल करते हैं।
  • जिनसे हम माल खरीदते हैं उन्हें कई बार एडवांस Advance भुगतान करना पड़ता है।
  • चुंकि हमने एडवांस दी हुई रकम का माल प्राप्त नहीं किया है इसलिए एडवांस दी गई रकम भी हमारे लिए सम्पति ही होती है।
  • कई बार हमें एडवांस इनकम टैक्स Advance Income Tax भी जमा करवाना पड़ता है।
  • चुंकि हम इनकम टैक्स चार्ज होने से पहले ही जमा करवा रहे हैं इसलिए वो भी हमारे लिए सम्पति होता है।
  • जब हम व्यवसाय मे किसी पार्टी को एडवांस देते हैं तो उन्हें Loans & Advances (Asset) ग्रुप में शामिल किया जाता है। 

loan and advance के उदाहरण Examples of loan and advance assets

  • Loan Given to Staff
  • Advanced Tax
  • Advance Payment to Party
  • Advance Salary
Join Facebook Group Join
Ask Your Questions Ask Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Contact Now
Ask Your Question
Tally Prime Software खरीदने और Tally Prime से सम्बन्धित अपने सवाल पूछने के लिए सम्पर्क करें।