Tally Prime Download Kaise Kare | टेली प्राइम डाउनलोड कैसे करें
दोस्तों, इस ब्लाॅग में हम देखेंगे कि
- टैली प्राइम का साॅफ्टवेयर हम कैसे और कहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
- टैली का डाउनलोड करने से पहले हमें यह जानना जरूरी है कि टैली प्राइम को यूज करने के लिए विण्डो के 64 बिट करना होगा क्योंकि 32 बिट सिस्टम मे टैली प्राइम काम नहीं करता।
TALLY मे कोन सा Version अच्छा है अौर Latest है
टेली में टेली प्राइम वर्जन लेटेस्ट और सबसे अच्छा भी है क्योंकि टेली प्राइम में लगभग हर काम के लिए शार्टकट दिये हैं।
tally software ko kisne viksit kiya
Tally Software को Tally Solutions नाम की कम्पनी ने विकसित किया है।
आइये टेली प्राइम डाउनलोड करें
- अब हम टैली प्राइम को डाउनलोड करना सीखेगें।
- टैली प्राइम को डाउनलोड करने के लिए अपने कम्प्यूटर या लेपटाॅप में कोई भी ब्राउजर आॅपन करना है।
- ब्राउजर में गूगल सर्च आॅपन करना है।
- गूगल में हमें टैली प्राइम सर्च करना है।

- Download Tally Prime के लिंक पर क्लिक करना है।

- क्लिक करने पर टैली प्राइम की आॅफिशियल वेबसाइट आॅपन हो जाएगी।
- इसमें हमें डाउनलोड पर क्लिक करना है।

- डाउनलोड पर क्लिक करने के बाद फाइल सेव करने का आॅप्शन दिखाई देगा।

- इसमें हमें सेव फाइल पर क्लिक करना है।

- कुछ देर में टैली प्राइम की सेटअप फाइल डाउनलोड हो जाएगी।

- हम उम्मीद करते हैं कि टेली प्राइम डाउनलोड करना सीख गये होगें।
- अगर आपको टेली प्राइम डाउनलोड के बारे में आपको कोई परेशानी हो तो आप कमेंट बाॅक्स में लिखकर पूछ सकते हैं।
- हम पूरी कोशिश करेंगे आपके कमेंट का जवाब देने की।
- अगले ब्लाॅग में हम Tally Prime Install सीखेंगे।