दोस्तों, आज इस ब्लाॅग में हम टेली प्राइम में Sales लेजर बनाना सीखेंगे Sales ledger creation in tally Prime:-
Sales की लेजर बनाने से पहले मैं आपको ये बताना चाहूंगा कि साधारण तौर पर विक्रय की लेजर Sales Account के नाम से ही बनाई जाती है।
जीएसटी आने के टेली प्राइम या यूं कहूं की अकाउण्टिंग में हमें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
जीएसटी में एक रेट की जगह कई अलग-अलग जीएसटी रेट होने की वजह से हमारी सुविधा के लिए हमें Sales की अलग-अलग लेजर बनाना सुविधाजनक है ताकि हमें पता रहे कि कौनसा माल किस जीएसटी रेट का है।
उदाहरण के तौर पर Sales Nil Rated, Sales @5%, Sales @9%, Sales @18%, Sales @28%
आज हम एक लेजर बनाकर देखेगें Sales @9%
Tally Prime मे लेजर बनाने के लिए हम सबसे पहले कम्पनी बनानी होती है।
कम्पनी बनाने के बारे में हम पहले Create Company में सीख चुके हैं।