Wages ledger creation in tally Prime | टेली प्राइम में मजदूरी खाता की लेजर कैसे बनाएं

Buy Tally Software & Get free VIP Group Joining Buy
Join Whatsapp Channel for Tally Updates Join

दोस्तों, आज इस ब्लाॅग में हम टेली प्राइम में Wages लेजर बनाना सीखेंगे Wages ledger creation in tally Prime:-

  • Tally Prime मे लेजर बनाने के लिए हम सबसे पहले कम्पनी बनानी होती है।
  • कम्पनी बनाने के बारे में हम पहले Create Company में सीख चुके हैं। 
  • कम्पनी बनाने के बाद Gateway of Tally की विण्डो खुलती है। 
  • Ledger बनाने के लिए हमे Masters में सबसे पहले Create पर क्लिक करना है या एण्टर करना है। 
  • Ledger बनाने के लिए हम Gateway of Tally पर की बार्ड से C प्रेस करके भी यूज ले सकते है।
Create Ledter
  • Create पर क्लिक करने के बाद Master Creation की विण्डो खुलेगी उसमें हमें Ledger पर क्लिक करना है या Ledger को सलेक्ट करके एण्टर करना है। 
  • Gateway of Tally – Create –  Ledger (Enter)
Create Ledger
  • Ledger पर एण्टर करने के बाद Ledger Creation  की विण्डो खुलेगी। 
  • Ledger Creation विण्डो में हमे कुछ डिटेल भरनी है। 
  • Name में लेजर का नाम भरना है यानि Wages
  • लेजर के नाम के बाद हम याद्दाश्त के लिए Alias यानि उपनाम भी भर सकते हैं।
  • Wages एक Direct Expenses है इसलिए इसे Direct Expenses ग्रुप में डालना है। 
  • Under में Direct Expenses सलेक्ट करना है।
  • इसके बाद एण्टर करते हुए Accept कर लेना है।
  • इस तरह से हम Wages की लेजर बना सकते हैं।
  • उम्मीद करते हैं कि आपको Wages की लेजर बनाना सीख गये होंगे। अगर आपको कुछ समझ में नहीं आता है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।
Subscribe YouTube Channel for Free Tally CourseSubscribe Now
Buy Tally Prime SoftwareBuy Now
Follow WhatsApp Channel for UpdateFollow Now
Join Facebook Group for UpdatesJoin Now
Tally Pdf NotesGet Now
Ask Your QuestionsAsk Now
Free Tally CourseRead Now
Home PageGo Now

Visit More 

Join Facebook Group Join
Ask Your Questions Ask Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Contact Now
Ask Your Question
Tally Prime Software खरीदने और Tally Prime से सम्बन्धित अपने सवाल पूछने के लिए सम्पर्क करें।