Create Company – Features | टेली प्राइम में कंपनी के फीचर्स

 Create Company – Features

     दोस्तों, इस ब्लाॅग में हम Create Company के Features के बारे में बात करेंगे। सबसे पहले Create Company पर क्लिक करेंगे। 

Create Company
  • कम्पनी की डिटेल भर कर Company Create करेंगे। 
  • कम्पनी बनाने के बारे में हम एक अलग ब्लाॅग Create Company में सीखेंगे। 
  • Tally ERP9 में कम्पनी बनाते वक्त हमें ज्यादा डिटेल देनी होती थी। 
  •  टेली प्राइम में रेगुलर काम आने वाली डिटेल ही हमें देनी होती है।
  •  हम अपनी सुविधा के अनुसार के Company Creation डायलाॅग बाॅक्स में Modify भी कर सकते है। 
  • इसके लिए हम कीबार्ड से  F12 प्रेस करना होगा। जिससे Configuration Dialog Box, Open हो जाएगा।
F12
  • Configuration Dialog Box में हम अपनी सुविधानुसार मोडिफाई कर लेगें। फिर एण्टर प्रेस कर देंगे। 
  • Tally ERP9 में कम्पनी बनाने के बाद की बोर्ड से F11 प्रेस करने के बाद Configuration आता था। 
  • टेली प्राइम मे इसे Company Creation मे जोड़ दिया गया है। 
Configuration
  • Configuration के बाद Create Company में वो सारे Option  दिखने लग जायेंगे जो Tally ERP9  में दिखाई देते थे।  
After Configuration
  • कम्पनी बनाने के बाद Company Created Successfully का Dialog Box दिखाई देगा।
Company Created Successfully
  • Dailog Box में Show More Features पर No किया हुआ है।  Show More Features पर Yes करके और Option देख सकते हैं।
  • हम Show all features पर Yes करके के Configuration के सारे features  देख सकते हैं और अपने हिसाब से सेट भी कर सकते हैं।
Configuration
  • फाइनली Configuration Dialog Box ऐसा दिखाई देगा। 
Configuration
  • यहां हम Accounting , Inventory, Taxation को अपने हिसाब से कर सकते हैं। 
  • हम को यूज लेना चाहते है तो Enable Goods and Services Tax (GST) को Yes कर देना है। 
Enable GST
  • GST Enable करने पर GST Detail का Dialog Box खुलेगा जहां हमें GST की डिटेल भरनी है। 
Enable GST
  • GST डिटेल भरने के बाद Accept Dialog Box आयेगा। जिसमें हमे Yes पर क्लिक करना है या कीबोर्ड से Y प्रेस करना है। 
  • हम Ctrl + A प्रेस करके भी डिटेल सेव कर सकते हैं। 
  • हम उम्मीद करते हैं कि आप Create Company के Features समझ गये होगें।
  • अगर आपको इस के बारे में आपको कोई परेशानी हो तो आप कमेंट बाॅक्स में लिखकर पूछ सकते हैं।
  •  हम पूरी कोशिश करेंगे आपके कमेंट का जवाब देने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *