Gateway of Tally

Gateway of Tally-Introduction | गेटवे ऑफ़ टैली का परिचय

Get Amazon & Flipkart Offers (Join Telegram Channel) Join
Join WhatsApp Channel Join
Get PDF Notes & Updates (Join Telegram Channel) Join
Ask Your Questions (Follow on Instagram) Follow

 Introduction of Gateway of Tally

   दोस्तों, आज हम देखेंगे कि Gateway of Tally की मुख्य विण्डों मे कौन-कौन से फंक्शन हैं और वो क्या-क्या काम आते हैं?  Gateway of Tally-Introduction

  • Gateway of Tally को टेली का मुख्य दरवाजा भी कहते हैं। 
  • हम देखेंगे कि Gateway of Tally की मुख्य विण्डों मे कौन-कौन से फंक्शन हैं और वो क्या-क्या काम आते हैं? 
  • Gateway of Tally में उल्टे हाथ की तरफ उपर कार्नर में टेली का वो वर्जन और लाइसेंस की दिया होता है जा हमने ले रखा है। 
  • हमनें यहां टेली प्राइम का सिल्वर वर्जन ले रखा है जो हमारी टेली की विण्डों मे बता रहा है। 
Gateway of Tally
  • वर्जन के बाद Manage के नाम से मेन्यू बार दे रखी है। 
  • मेन्यू बार मे  3 मेन्यु दे रखें है, Company, Data और Exchange. 
  • पहला है Company
  • Company  के सामने K और उसके नीचे एक अण्डरलाइन (_) दे रखी है। 
  • इसका मतलब है कि हम Company के मन्यु को Alt के K साथ यूज करके भी काम मे ले सकते हैं। 
  • इसमे Company से सम्बन्धित सब मेन्यू दे रखे है जिनसे हम कम्पनी Create, Alter, Change, Select, Shut आदि कर सकते हैं। 
Gateway of Tally
  • Company के बाद का  Data मेन्यू दिया हुआ है।
  • Data के सामने उसकी शार्टकट की दी हुई है।
  • जिसे हम Alt के साथ Y प्रेस करके भी काम मे ले सकते हैं। 
  • Data के मेन्यू के कुछ सब मेन्यू दे रखे हैं।
  • जिनसे हम टेली का डाटा Backup, Restore, Split सकते हैं।
  • साथ ही डाटा सेव होने की लोकेशन भी बदल सकते हैं। 
Gateway of Tally
  • Data के बाद का  Exchange मेन्यू दिया हुआ है।
  • Exchange के सामने उसकी शार्टकट की दी हुई है।
  • जिसे हम Alt के साथ Z प्रेस करके भी काम मे ले सकते हैं। 
  • Data के मेन्यू के कुछ सब मेन्यू दे रखे हैं।
  • जिनसे हम टेली का डाटा Synchronize कर  सकते हैं।
Gateway of Tally
  • मेन्यू बार के पास Go To नाम से एक Option दे रखा है। 
  • Go To के सामने उसकी शार्टकट की दी हुई है।
  • Go To को हम दो तरीकों से काम मे ले सकते हैं। 
  • Alt के साथ G प्रेस करके हम किसी और जगह भी जा सकते है। 
  • जिनके नाम इस लिस्ट मे दे रखे हैं। 
Gateway of Company
  • Ctrl के साथ G प्रेस करके हम किसी और जगह बदल भी सकते है। 
  • जिनके नाम इस लिस्ट मे दे रखे हैं। 
  • एक कम्पनी में काम करते हुए हम सीधे दुसरी किसी कम्पनी में स्विच कर सकते है।
  • दुसरी कम्पनी का काम पुरा होते ही टेली वापस हमें वहीं ले आएगी जहां से हमने स्विच किया था। 
Gateway of Tally
  • Go Toके पास कुछ मेन्यू और दे रखे हैं। 
  • जिनमें सबसे पहले  Import नाम से दे रखा है।
  •  Import से हम टेली प्राइम मे की फाइल जैसे:- Masters, Transactions, Bank Detail etc. इम्पोर्ट कर सकते है। 
  • साथ ही टेली के डाटा की लोकेशन को भी Configure कर सकते हैं।
Gateway of Tally
  • अगला मेन्यू है Export.
  •  Export से हम Masters, Transactions आदि Export कर सकते हैं। 
  • साथ ही की लोकेशन को भी Configure कर सकते हैं। 
Gateway of Tally
  • Export के बाद E-Mail मेन्यू दिया हुआ है।
  • E-Mail से हम हमारी कम्पनी के डाटा को मेल कर सकते है। 
  • साथ ही मेल को Configure भी कर सकते हैं।
Gateway of Tally
  • E-Mail के बाद Print मेन्यू दिया हुआ है।
  • Print  से हम हमारी कम्पनी के डाटा को Print कर सकते है। 
  • साथ ही Print को Configure भी कर सकते हैं।
Gateway of Tally
  • Print के बाद Help मेन्यू दिया हुआ है।
  • Help  से हम टेली प्राइम के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
Gateway of Tally
  • Gateway of Tally में निचले भाग को दो भागों में बांटा गया है।
  • बायें भाग में उपर की तरफ Current Period और Current Date दिया गया है। 
Gateway of Tally
  • Current Period और Current Date के नीचे टेली प्राइम में जो कम्पनी खुली हुई हैं उनका नाम और लास्ट एण्ट्री की तारीख दी होती है। 
Gatway of Tally
  • दायें भाग में Masters, Transaction, Reports मेन्यू और उनके सब मेन्यू की लिस्ट दी गई है। 
  • जिन्हें हम अलग ब्लाॅग Gateway of Tally मे सीखेंगे।
Gateway of Tally
  • Gateway of Tally के दायें भाग में Help मेन्यू के नीचे 2 मेन्यु और दे रखे हैं।
  • Date और Company
Gateway of Tally
  • Date मेन्यु से हम वर्तमान तारीख और पीरियड बदल सकते है। 
Gatway of Tally
  • Company मेन्यू से हम कम्पनी बदल सकते है, दुसरी कम्पनी सलेक्ट कर सकते हैं और वर्तमान में खुली कम्पनी बन्द कर सकते हैं।
Gateway of Tally
होम पेज Home Pageक्लिक करें
टेली सॉफ्टवेयर खरीदें Buy Tally Prime Softwareक्लिक करें
टेली प्राइम कोर्स Tally Prime Courseक्लिक करें
यू-ट्यूब चैनल Subscribe YouTube Channelक्लिक करें

Visit More 

Get Amazon & Flipkart Offers (Join Telegram Channel) Join
Join WhatsApp Channel Join
Get PDF Notes & Updates (Join Telegram Channel) Join
Ask Your Questions (Follow on Instagram) Follow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!