Gateway of Tally-Introduction | गेटवे ऑफ़ टैली का परिचय

 Introduction of Gateway of Tally

   दोस्तों, आज हम देखेंगे कि Gateway of Tally की मुख्य विण्डों मे कौन-कौन से फंक्शन हैं और वो क्या-क्या काम आते हैं? 

  • Gateway of Tally को टेली का मुख्य दरवाजा भी कहते हैं। 
  • हम देखेंगे कि Gateway of Tally की मुख्य विण्डों मे कौन-कौन से फंक्शन हैं और वो क्या-क्या काम आते हैं? 
  • Gateway of Tally में उल्टे हाथ की तरफ उपर कार्नर में टेली का वो वर्जन और लाइसेंस की दिया होता है जा हमने ले रखा है। 
  • हमनें यहां टेली प्राइम का सिल्वर वर्जन ले रखा है जो हमारी टेली की विण्डों मे बता रहा है। 
Gateway of Tally
  • वर्जन के बाद Manage के नाम से मेन्यू बार दे रखी है। 
  • मेन्यू बार मे  3 मेन्यु दे रखें है, Company, Data और Exchange. 
  • पहला है Company
  • Company  के सामने K और उसके नीचे एक अण्डरलाइन (_) दे रखी है। 
  • इसका मतलब है कि हम Company के मन्यु को Alt के K साथ यूज करके भी काम मे ले सकते हैं। 
  • इसमे Company से सम्बन्धित सब मेन्यू दे रखे है जिनसे हम कम्पनी Create, Alter, Change, Select, Shut आदि कर सकते हैं। 
Gateway of Tally
  • Company के बाद का  Data मेन्यू दिया हुआ है।
  • Data के सामने उसकी शार्टकट की दी हुई है।
  • जिसे हम Alt के साथ Y प्रेस करके भी काम मे ले सकते हैं। 
  • Data के मेन्यू के कुछ सब मेन्यू दे रखे हैं।
  • जिनसे हम टेली का डाटा Backup, Restore, Split सकते हैं।
  • साथ ही डाटा सेव होने की लोकेशन भी बदल सकते हैं। 
Gateway of Tally
  • Data के बाद का  Exchange मेन्यू दिया हुआ है।
  • Exchange के सामने उसकी शार्टकट की दी हुई है।
  • जिसे हम Alt के साथ Z प्रेस करके भी काम मे ले सकते हैं। 
  • Data के मेन्यू के कुछ सब मेन्यू दे रखे हैं।
  • जिनसे हम टेली का डाटा Synchronize कर  सकते हैं।
Gateway of Tally
  • मेन्यू बार के पास Go To नाम से एक Option दे रखा है। 
  • Go To के सामने उसकी शार्टकट की दी हुई है।
  • Go To को हम दो तरीकों से काम मे ले सकते हैं। 
  • Alt के साथ G प्रेस करके हम किसी और जगह भी जा सकते है। 
  • जिनके नाम इस लिस्ट मे दे रखे हैं। 
Gateway of Company
  • Ctrl के साथ G प्रेस करके हम किसी और जगह बदल भी सकते है। 
  • जिनके नाम इस लिस्ट मे दे रखे हैं। 
  • एक कम्पनी में काम करते हुए हम सीधे दुसरी किसी कम्पनी में स्विच कर सकते है।
  • दुसरी कम्पनी का काम पुरा होते ही टेली वापस हमें वहीं ले आएगी जहां से हमने स्विच किया था। 
Gateway of Tally
  • Go Toके पास कुछ मेन्यू और दे रखे हैं। 
  • जिनमें सबसे पहले  Import नाम से दे रखा है।
  •  Import से हम टेली प्राइम मे की फाइल जैसे:- Masters, Transactions, Bank Detail etc. इम्पोर्ट कर सकते है। 
  • साथ ही टेली के डाटा की लोकेशन को भी Configure कर सकते हैं।
Gateway of Tally
  • अगला मेन्यू है Export.
  •  Export से हम Masters, Transactions आदि Export कर सकते हैं। 
  • साथ ही की लोकेशन को भी Configure कर सकते हैं। 
Gateway of Tally
  • Export के बाद E-Mail मेन्यू दिया हुआ है।
  • E-Mail से हम हमारी कम्पनी के डाटा को मेल कर सकते है। 
  • साथ ही मेल को Configure भी कर सकते हैं।
Gateway of Tally
  • E-Mail के बाद Print मेन्यू दिया हुआ है।
  • Print  से हम हमारी कम्पनी के डाटा को Print कर सकते है। 
  • साथ ही Print को Configure भी कर सकते हैं।
Gateway of Tally
  • Print के बाद Help मेन्यू दिया हुआ है।
  • Help  से हम टेली प्राइम के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
Gateway of Tally
  • Gateway of Tally में निचले भाग को दो भागों में बांटा गया है।
  • बायें भाग में उपर की तरफ Current Period और Current Date दिया गया है। 
Gateway of Tally
  • Current Period और Current Date के नीचे टेली प्राइम में जो कम्पनी खुली हुई हैं उनका नाम और लास्ट एण्ट्री की तारीख दी होती है। 
Gatway of Tally
  • दायें भाग में Masters, Transaction, Reports मेन्यू और उनके सब मेन्यू की लिस्ट दी गई है। 
  • जिन्हें हम अलग ब्लाॅग Gateway of Tally मे सीखेंगे।
Gateway of Tally
  • Gateway of Tally के दायें भाग में Help मेन्यू के नीचे 2 मेन्यु और दे रखे हैं।
  • Date और Company
Gateway of Tally
  • Date मेन्यु से हम वर्तमान तारीख और पीरियड बदल सकते है। 
Gatway of Tally
  • Company मेन्यू से हम कम्पनी बदल सकते है, दुसरी कम्पनी सलेक्ट कर सकते हैं और वर्तमान में खुली कम्पनी बन्द कर सकते हैं।
Gateway of Tally
  • हम उम्मीद करते हैं कि आप Gateway of Tally – Introducation समझ गये होगें।
  • अगर आपको इस के बारे में आपको कोई परेशानी हो तो आप कमेंट बाॅक्स में लिखकर पूछ सकते हैं।
  •  हम पूरी कोशिश करेंगे आपके कमेंट का जवाब देने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *