Start Learning Tally Prime | टेली प्राइम सीखना शुरू करें

 Start Learning Tally Prime

       दोस्तों, आज हम इस ब्लाॅग मे हम टेली प्राइम को सीखना स्टार्ट करेगें। पिछले ब्लाॅग में हमने टेली प्राइम को डाउनलोड करना और इन्स्टाॅल करना सीखा था। चलिए देखते हैं:-

  • टेली प्राइम में टेली का आइकन बदल दिया गया है। जैसा कि हम डेस्कटाप पर देख सकते हैं। 
Tally Prime ka Icon
  • टेली का आइकन पर डबल क्लिक करके ओपन करेेगें।
  • टेली प्राइम के ओपन हाने पर Select Company के नाम से  पेज दिखाई देगा। जिसके बारे में हम आज सीखेंगे। 
  • जो कुछ इस तरह दिखाई देगा। 
Select Company
  • Select Company के पेज में हमें कुछ Option दिखाई देगें।
  • सबसे पहले Create Company का दिखाई देगा जिससे हम नई कम्पनी बना सकते हैं।
  • कम्पनी को बनाने के बारे में हम अलग ब्लाॅग में सीखेंगे।
Create Company
  • दूसरा Option, Select Remote Company  होगा। इसके बारे में हम अलग ब्लाॅग में बात करेंगे।
Select Remote Company
  • तीसरे नम्बर पर Specify Path का Option दिखाई देगा।
Tally Prime
  • Specify Path से हम वह लोकेशन दे सकते है जहां पर हमने टेली प्राइम का डाटा सेव कर रखा है या सेव करना चाहते हैं।
  • लोकेशन देने के लिए Specify Path को चूज करके एण्टर कर देना है या पर क्लिक कर देना है।
  • जिससे Specify CompanyFolder Path के नाम से स्क्रीन खुलगी।
Specify Path
  • इस विण्डो में हमे वह लोकेशन डाल देनी है या पेस्ट कर देनी है जिस पर हमने टेली प्राइम का डाटा सेव कर रखा है या सेव करना चाहते हैं। 
  • उदाहरण के तौर पर हमने हार्ड डिस्क के D Drive में Tally के नाम के फोल्डर के अन्दर Tally Data के नाम से फोल्डर बना रखा है तो इस तरह लोकेशन टाइप या की लिख रखी है तो काॅपी करके पेस्ट कर देंगे- D:TallyTally Data. 
Enter Or Paste Location of Your Tally Data
  • लोकेशन डालने के बाद एण्टर प्रेस कर देना है। 
  • जिससे टेली प्राइम के डाटा सेव होने की लोकेशन सेट हो जाएगी।
  • हमें एक बात यहां ध्यान रखनी है कि टेली प्राइम के डाटा की लोकेशन C Drive में नहीं रखनी है। ऐसा करने पर अपने पी0सी0 या लेपटाॅप की विण्डो अगर गड़बड़ भी हो गई तो हमें हमारे डाटा से हाथ धोना पड़ सकता है। 
Press Enter
  • अब हम 4th और Last Option के बारे में बात करेगें जो कि बहुत खास और सरल है। 
  • यह Select from Drive के नाम से है। 
4th Option
  • Select from Drive,Specify Path की तरह टेली प्राइम के डाटा को सेव करने के लिए लोकेशन सेट करने मे काम आता है। 
Search form Drive
  • इसकी मदद से हम अपने पी0सी0 या लेपटाॅप की Drives में से  लोकेशन  Serach को करके सेट कर सकते हैं। 
Select from Drive
  • हम उम्मीद करते हैं कि आप समझ गये होगें।
  • अगर आपको इस के बारे में आपको कोई परेशानी हो तो आप कमेंट बाॅक्स में लिखकर पूछ सकते हैं।
  •  हम पूरी कोशिश करेंगे आपके कमेंट का जवाब देने की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *