Start Learning Tally Prime
दोस्तों, आज हम इस ब्लाॅग मे हम टेली प्राइम को सीखना स्टार्ट करेगें। पिछले ब्लाॅग में हमने टेली प्राइम को डाउनलोड करना और इन्स्टाॅल करना सीखा था। चलिए देखते हैं:-
- टेली प्राइम में टेली का आइकन बदल दिया गया है। जैसा कि हम डेस्कटाप पर देख सकते हैं।
- टेली का आइकन पर डबल क्लिक करके ओपन करेेगें।
- टेली प्राइम के ओपन हाने पर Select Company के नाम से पेज दिखाई देगा। जिसके बारे में हम आज सीखेंगे।
- जो कुछ इस तरह दिखाई देगा।
- Select Company के पेज में हमें कुछ Option दिखाई देगें।
- सबसे पहले Create Company का दिखाई देगा जिससे हम नई कम्पनी बना सकते हैं।
- कम्पनी को बनाने के बारे में हम अलग ब्लाॅग में सीखेंगे।
- दूसरा Option, Select Remote Company होगा। इसके बारे में हम अलग ब्लाॅग में बात करेंगे।
- तीसरे नम्बर पर Specify Path का Option दिखाई देगा।
- Specify Path से हम वह लोकेशन दे सकते है जहां पर हमने टेली प्राइम का डाटा सेव कर रखा है या सेव करना चाहते हैं।
- लोकेशन देने के लिए Specify Path को चूज करके एण्टर कर देना है या पर क्लिक कर देना है।
- जिससे Specify CompanyFolder Path के नाम से स्क्रीन खुलगी।
- इस विण्डो में हमे वह लोकेशन डाल देनी है या पेस्ट कर देनी है जिस पर हमने टेली प्राइम का डाटा सेव कर रखा है या सेव करना चाहते हैं।
- उदाहरण के तौर पर हमने हार्ड डिस्क के D Drive में Tally के नाम के फोल्डर के अन्दर Tally Data के नाम से फोल्डर बना रखा है तो इस तरह लोकेशन टाइप या की लिख रखी है तो काॅपी करके पेस्ट कर देंगे- D:TallyTally Data.
- लोकेशन डालने के बाद एण्टर प्रेस कर देना है।
- जिससे टेली प्राइम के डाटा सेव होने की लोकेशन सेट हो जाएगी।
- हमें एक बात यहां ध्यान रखनी है कि टेली प्राइम के डाटा की लोकेशन C Drive में नहीं रखनी है। ऐसा करने पर अपने पी0सी0 या लेपटाॅप की विण्डो अगर गड़बड़ भी हो गई तो हमें हमारे डाटा से हाथ धोना पड़ सकता है।
- अब हम 4th और Last Option के बारे में बात करेगें जो कि बहुत खास और सरल है।
- यह Select from Drive के नाम से है।
- Select from Drive,Specify Path की तरह टेली प्राइम के डाटा को सेव करने के लिए लोकेशन सेट करने मे काम आता है।
- इसकी मदद से हम अपने पी0सी0 या लेपटाॅप की Drives में से लोकेशन Serach को करके सेट कर सकते हैं।
होम पेज Home Page | क्लिक करें |
टेली सॉफ्टवेयर खरीदें Buy Tally Prime Software | क्लिक करें |
टेली प्राइम कोर्स Tally Prime Course | क्लिक करें |
यू-ट्यूब चैनल Subscribe YouTube Channel | क्लिक करें |
Visit More
- Tally Software:- Click Here