Profit and Loss Account in Tally Prime | लाभ-हानि खाता
लाभ-हानि खाता
दोस्तों पिछली पोस्ट में हमनें बात की थी व्यापार खाता के बारे में। आपको पता है कि जब हम हस्त लिखित खाते वित्तीय वर्ष के अन्त में तैयार करते थे तो हमें व्यापार खाता, लाभ-हानि खाता और चिट्ठा तैयार करना पड़ता था। लेकिन टेली प्राइम में ये सब टेली प्राइम के द्वारा ही तैयार कर दिये जाते हैं। आज हम बात करेंगे लाभ-हानि खाता Profit and Loss Account in Tally Prime के बारे में।
- लाभ-हानि खाता वित्तीय वर्ष यानि 1 अप्रैल से 31 मार्च के अवधि के लिए जाता है।
- लाभ-हानि खाता से पूरे वित्तीय वर्ष यानि एक साल के शुद्ध लाभ का पता लगाया जा सकता है।
- टेली प्राहम में हमें लाभ-हानि खाते को बनाने की जरूरत नहीं होती है।
- लाभ-हानि खाता टेली प्राइम के द्वारा खुद ही बना दिया जाता है।
- टेली प्राइम मे खास तौर पर कुछ लेजर ग्रुप है जिन का सीधा असर लाभ-हानि खाते पर पड़ता है या सरल शब्दों में हम यह कह सकते हैं कि इन्ही ग्रुप्स की वजह से लाभ-हानि खाता तैयार होता है जो कि नीचे दिये गये है।
- अप्रत्यक्ष खर्चे Indirect Expenses
- अप्रत्यक्ष आय Indirect Income