Balance Sheet

दोस्तों पिछली पोस्ट में हमनें व्यापार खाता और लाभ-हानि खाता के बारे बात की थी। चिट्ठा को व्यापार का आईना कहा जाता है। किसी भी व्यापार को देखकर हम उस व्यापार की स्थिति को जान सकते हैं। आज हम बात करने वाले हैं चिट्ठा के बारे में।

  • चिट्ठा भी लाभ-हानि खाते की तरह वित्तीय वर्ष यानि 1 अप्रैल से 31 मार्च के अवधि के लिए जाता है।
  • चिट्ठे से हम किसी भी व्यापार की स्थिति जान सकते हैं।
  • चिट्ठे में व्यापार की सम्पतियां और दायित्वों के बारे में पूरी डिटेल मिल जाती है।
  • टेली प्राहम में हमें लाभ-हानि खाते की तरह चिट्ठा बनाने की जरूरत नहीं होती है।
  • चिट्ठा Balance Sheet टेली प्राइम के द्वारा खुद ही बना दिया जाता है।
  • टेली प्राइम मे खास तौर पर कुछ लेजर ग्रुप है जिन का सीधा असर चिट्ठा पर पड़ता है या सरल शब्दों में हम यह कह सकते हैं कि इन्ही ग्रुप्स की वजह से चिट्ठा तैयार होता है।
  • व्यापार खाता और लाभ-हानि खाते में काम आने वाले ग्रुप्स के अलावा सारे ग्रुप्स चिट्ठा बनाने में काम आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *