Expenses (Direct) Group in Tally Prime | एक्सपेंसेस (डायरेक्ट) ग्रुप में कौन-कौन सी लेजर आती है

 Expenses (Direct) Group in Tally Prime

दोस्तो, आज हम बात करेंगे Expenses (Direct) के बारे में:-

Groups of Tally Prime
  • Direct Expenses के बारे में हमने पिछले Direct and Indirect Expenses ब्लाॅग में सीखा था। 
  • व्यवसाय में होने वाले प्रत्यक्ष खर्चों को Expenses (Direct) ग्रुप में शामिल किया जाता है। 
  • ऐसे व्यय जो वस्तुओं को खरीदते समय या वस्तुओं के उत्पादन के समय होते हैं, Expenses (Direct) ग्रुप में शामिल किया जाता है। 
  •  ऐसे खर्चे हैं जो कि व्यापार को बिना रूकावट करने के लिए जरूरी हैं। 
  • ऐसे खर्चे जो कि व्यापार के परिचालन के लिए जरूरी हैं। 
  • ऐसे सभी व्ययों की लेजर बनाते समय उन्हें Expenses (Direct) ग्रुप में डाला जाता है।
  • ऐसे खर्चे उत्पादन, निर्माण कार्य और सर्विस देने वाले व्यापार में ज्यादा होते हैं।
  • Expenses (Direct)के अलावा टेली में Direct (Expenses) नाम से एक ग्रुप और है जिसमें इन खर्चों को डाल सकते है।

Examples :-

  • Raw Material
  • Wages
  • Factory Rent
  • Diesel used for Machines  
  • Petrol used for Machines
  • Oil used for Machines
  • Installation Expenses for Machines
  • Repairing Expenses for Machines
  • Power Expenses
  • Carriage Inward
  • Freight Expenses
  • Hammali Expenses
  • Transport Expenses
  • Weaving Charges 
  • हम उम्मीद करते हैं आप टेली प्राइम के Expenses (Direct) ग्रुप को समझ गये होगें और ये भी जान गये होगें कि ग्रुप में किस-किस लेजर को डाला जाता है।
  • यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो कृपया अपने मित्रों तथा परिवारजनों के साथ जरूर शेयर करें।
  • अगर आपको इस के बारे में आपको कोई परेशानी हो तो आप कमेंट बाॅक्स में लिखकर पूछ सकते हैं।
  •  हम पूरी कोशिश करेंगे आपके कमेंट का जवाब देने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *