Direct Incomes Group in Tally Prime
दोस्तो, आज हम बात करेंगे Direct Incomes Group in Tally Prime के बारे में:-
जो आय हमारे व्यवसाय के मुख्य कार्य से आती है, उसे प्रत्यक्ष आय कहते हैं।
- Direct Income बारे में हम पिछले ब्लाॅग Direct and Indirect Income मे समझ चुके हैं।
- व्यवसाय उत्पादन इकाई का होने की सूरत में उस व्यवसाय से होने वाले उत्पादन को बेचने से जो आय होती है वो प्रत्यक्ष आय कहलाती है।
- व्यवसाय किसी सेवा का होने की सूरत में उस व्यवसाय से जो हम सर्विस देते है उसकी आय को प्रत्यक्ष आय मे शामिल किया जाता है।
- प्रत्यक्ष आय व्यापार के परिचालन के मुख्य कार्य पर निर्भर करती है।
- प्रत्यक्ष आय को Direct Income ग्रुप में डालते हैं।
- Direct Income के अलावा टेली में Income (Direct) नाम से एक ग्रुप और है जिसमें इन खर्चों को डाल सकते है।
Examples:-
- किसी वस्तु के उत्पादन की सूरत मे उस उत्पाद की Sale
- किसी सर्विस की सूरत में उस सर्विस को देने का चार्ज।
प्रत्यक्ष आय को समझने के लिए हम एक उदाहरण का सहारा लेते है:-
- Jameel Attari Enterprises एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी है।
- जो माल को इधर-उधर भेजने का कार्य करती है ।
- उससे आने वाला भाड़ा उसके लिए प्रत्यक्ष आय होगा।
होम पेज Home Page | क्लिक करें |
टेली सॉफ्टवेयर खरीदें Buy Tally Prime Software | क्लिक करें |
टेली प्राइम कोर्स Tally Prime Course | क्लिक करें |
यू-ट्यूब चैनल Subscribe YouTube Channel | क्लिक करें |
Visit More
- Ledger Group:- Click Here