Company ko Delete Kaise Karen | टेली प्राइम में कंपनी को डिलीट कैसे करें
टेली प्राइम में कम्पनी को डिलीट कैसे करें
दोस्तों, इस ब्लाॅग में हम सीखेंगे कि टेली प्राइम मे कम्पनी को डिलीट कैसे करते हैं:-
- सबसे पहले डेस्कटाप पर मौजूद टेली प्राइम के आइकन पर डबल क्लिक करके टेली को ओपन करेंगे।
- टेली प्राइम में Gateway of Tally ओपन होगा उसमें हमे F3 प्रेस करना है।
- F3 प्रेस करने के बाद का List of Companies डायलाॅग बाॅक्स ओपन होगा उसमें हमे Alter Company पर क्लिक या एण्टर करना है।
- Alter Company को सलेक्ट करने के बाद Company Alteration का डायलाॅग बाॅक्स ओपन होगा। इसमें हमें Ctrl+D प्रेस करना है।
- Ctrl + D प्रेस करने के बाद Delete का Confirmation Box खुलेगा जिसमें Yes पर क्लिक करना है या की-बोर्ड से Y प्रेस करना है। कम्पनी डिलीट नहीं करनी है तो No पर क्लिक करना है या की-बोर्ड से N प्रेस करना है।
- Yes करने के बाद Are You Sure का Confirmation Box फिर से आयेगा। जिसमें हमें Yes पर क्लिक करना है या की-बोर्ड से Y प्रेस करना है।
How to Select, Change, Shut and Delete Company in Tally Prime| Jameel Attari
- हम उम्मीद करते हैं कि आप टेली प्राइम में Company Delete करना सीख गये होगें।
- अगर आपको Company Delete के बारे में आपको कोई परेशानी हो तो आप कमेंट बाॅक्स में लिखकर पूछ सकते हैं।
- हम पूरी कोशिश करेंगे आपके कमेंट का जवाब देने की।