Accrued Income | उपार्जित आय की प्रविष्टि

Buy Tally Software & Get free VIP Group Joining Buy
Join Whatsapp Channel for Tally Updates Join

दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं उपार्जित आय accured income के बारे में।

उपार्जित आय का मतलब Accrued Income meaning

उपार्जित आय वो आय है जो चालु वित्तीय वर्ष में कमा तो ली गई है लेकिन चालु वित्तीय वर्ष में प्राप्त नहीं हुई है। उपार्जित आय accured income को बकाया आय Outstanding Income भी कहा जाता है।

उपार्जित आय क्या है what is Accrued Income

व्यापार में कई आय ऐसी होती है जो चालु वित्तीय वर्ष में कमा ली जाती है लेकिन वो आय चालु वित्तीय वर्ष में प्राप्त न होकर आगामी या आने वाले वर्षो में प्राप्त होती है, उपार्जित आय कहलाती है।

उपार्जित आय का उदाहरण Accrued Income example

उदाहरण के तौर पर कमीशन के 5000 रूपये हमनें वित्तीय वर्ष 2024-2024 में अर्जित किये लेकिन वो 31 मार्च 2024 तक प्राप्त नहीं हुए। ये 3000 रूपये 31 मार्च 2024 को उपार्जित आय मानी जाएगी।

उपार्जित आय की प्रविष्टि Accrued Income journal entry

उपार्जित कमीशन ₹3000

चालु वित्तीय वर्ष में प्रविष्टि

खाताखाते का प्रकारखाते का नियमDr./Cr.
Accured CommissionAssetsसम्पति बढती है तो डेबिट और घटती है तो क्रेडिटDr
CommissionNominal Accountखर्चे व हानि को डेबिट और आय व लाभ को क्रेडिटCr

प्रविष्टि Journal Entry

Accrued Commission Account Dr3,000
To Commission Account3,000
(Accrued Commission)

आगामी वर्ष में प्रविष्टि

खाताखाते का प्रकारखाते का नियमDr./Cr.
Accrued CommissionAssetsसम्पति बढती है तो डेबिट और घटती है तो क्रेडिटCr
Cash AccountRealजो वस्तु व्यापार में आ रही है उसे डेबिट और जो व्यापार से जा रही है उसे क्रेडिटDr

प्रविष्टि Journal Entry

Cash Account Dr3,000
To Accrued Commission3,000
(Expenses Paid)

accured income is

Current Assets

accured income is asset or liability

asset

Join Facebook Group Join
Ask Your Questions Ask Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Contact Now
Ask Your Question
Tally Prime Software खरीदने और Tally Prime से सम्बन्धित अपने सवाल पूछने के लिए सम्पर्क करें।