Type of Sales Ledger in GST | जीएसटी में सेल्स लेजर्स के प्रकार
दोस्तों, आज हम बात करेंगे Sales के लेजर के बारे मेंः-
Tally Prime में Sales की लेजर के बारे में जानने से पहले हमें यह समझना होगा कि Sales कितने तरह की होती है।
- व्यापार में हम माल या सर्विस को बेचते हैं जिसे अकाउण्ट की भाषा में Sales कहा जाता है।
- व्यापार में Sales दो तरह की होती है।
- राज्य के अन्दर की या Intrastate Sales
- राज्य के बाहर या Interstate Sales
GST में Sales की लेजर किस तरह बनाई जाती है :- Account में Sales की एण्ट्री करने से पहले यह देखना पड़ता है कि ये Sales किस तरह की है उसके बाद उसकी एण्ट्री की जाती है। तो चलिए देखते है :-
- Sales – Exempted :- ये लेजर उस Sales की बनाई जाती है जो Sales राज्य के अन्दर ही बेचा गया हो और जिस पर जीएसटी नहीं लगता है। Sales -Exempted को Intrastate Sales -Exempted भी कहते हैं।
- Sales @5% :- ये लेजर उस Sales की बनाई जाती है जो Sales राज्य के अन्दर ही बेचा गया हो और जिस पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगता है। Sales @5% को Intrastate Sales @5% भी कहते हैं।
- Sales @ 12% :- ये लेजर उस Sales की बनाई जाती है जो Sales राज्य के अन्दर ही बेचा गया हो और जिस पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगता है। Sales @12% को Intrastate Sales @12% भी कहते हैं।
- Sales @ 18% :- ये लेजर उस Sales की बनाई जाती है जो Sales राज्य के अन्दर ही बेचा गया हो और जिस पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगता है। Sales @18% को Intrastate Sales @18% भी कहते हैं।
- Sales @ 28% :- ये लेजर उस Sales की बनाई जाती है जो Sales राज्य के अन्दर ही बेचा गया हो और जिस पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता है। Sales @28% को Intrastate Sales @28%भी कहते हैं।
- Interstate Sales – Exempted :- ये लेजर उस Sales की बनाई जाती है जो Sales राज्य के बाहर बेचा गया हो और जिस पर जीएसटी नहीं लगता है।
- Interstate Sales @5% :- ये लेजर उस Sales की बनाई जाती है जो Sales राज्य के बाहर बेचा गया हो और जिस पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगता है।
- Interstate Sales @ 12% :- ये लेजर उस Sales की बनाई जाती है जो Sales राज्य के बाहर बेचा गया हो और जिस पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगता है।
- Interstate Purchase @ 18% :- ये लेजर उस Sales की बनाई जाती है जो Sales राज्य के बाहर बेचा गया हो और जिस पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगता है।
- Interstate Sales @ 28% :- ये लेजर उस Sales की बनाई जाती है जो Sales राज्य के बाहर बेचा गया हो और जिस पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता है।
- हम उम्मीद करते हैं आप Sales Ledger Creation के बारे में जान गये होगें ।
- यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो कृपया अपने मित्रों तथा परिवारजनों के साथ जरूर शेयर करें।
- अगर आपको इस के बारे में आपको कोई परेशानी हो तो आप कमेंट बाॅक्स में लिखकर पूछ सकते हैं।
- हम पूरी कोशिश करेंगे आपके कमेंट का जवाब देने की।