खरीददारी पर छूट की प्रविष्टि | purchase discount entry in tally prime

Buy Tally Software & Get free VIP Group Joining Buy
Join Whatsapp Channel for Tally Updates Join

दोस्तों, आज हम बात करने वाले है खरीददारी पर छूट की प्रविष्टि purchase discount entry in tally prime के बारे में। जब हम बिजनेस के लिए माल खरीदते है।

छूट प्राप्ति क्या है discount received meaning in hindi

  • जैसा कि आप जानते हैं कि बिजनेस में बिक्री बढाने के लिए एक व्यापारी कई तरीके अपनाता है जिनमें से व्यापारिक छूट भी एक तरीका है।
  • आज के जमाने में आपको बिजनेस चलाने के लिए उधार देना भी जरूरी सा हो गया है।
  • एक व्यापारी को अपने बिजनेस के चलाने के लिए पैसे की जरूरत भी होती है।
  • अपने कस्टमर यानि देनदार से पैसे जल्दी लेने के लिए भी एक व्यापारी को कई तरीके आजमाने पड़ते हैं।
  • जिनमें से एक नकद छूट भी है।
  • नकद बिक्री या क्रय या जल्दी पैसे चुकाने पर व्यापारी कुछ पैसे छोड़ देता है या डिस्काउण्ट देता हैं जिसे नकद छूट Cash discount कहते हैं।
  • जब हम माल खरीदते हैं और उसके साथ हमें नकद छूट Cash Discount Received मिलता है तो वो हमारे लिए एक तरह से फायदा होता है जिसे हम अप्रत्यक्ष आय Indirect Income समझते हैं।
  • Cash Discount Received अवस्तुगत खाता है और हमारे लिए आय है इसलिए हमेशा क्रेडिट होता है।

छूट प्राप्ति की प्रविष्टि discount received journal entry

खाताखाते का प्रकारखाते का नियमDr./Cr.
TalhaPersonal Accountपाने वाला डेबिट देने वाला क्रेडिटCr
Purchase AccountReal Accountजो वस्तु व्यापार में आ रही है वो डेबिट और जो वस्तु व्यापार से जा रही है वो क्रेडिटDr
Discount ReceivedNominal Accountखर्चे या हानि डेबिट और आय या लाभ क्रेडिटCr

छूट प्राप्ति प्रविष्टि का उदाहरण discount received journal entry example

20000 रूपये का माल 10 प्रतिशत नकद छूट पर खरीदा।

Purchase Account Dr20,000
To Talha18,000
To Discount Received2,000
(Goods Purchased on discount)

खरीददारी पर छूट की प्रविष्टि purchase discount entry in tally prime

जब Discount खरीदे गये माल पर हो। discount received entry in tally prime

Party Name:- GCM Enterprises, Delhi

GST Rate –18%

Discount – 5%

Name of ItemQuantityRateUnit
Plier15050Pcs
  • सबसे पहले टेली प्राइम में उस कम्पनी को ओपन करना है जिसमें आपको एण्ट्री करनी है।
  • अब आपको Discount Received की लेजर बनानी है।
  • लेजर बनाने के लिए Gateway of Tally में Create पर एण्टर करना है।
  • अब आपको Ledger पर एण्टर करना है।
  • अब आपके सामने Ledger Creation विण्डो ओपन होगी।
purchase discount entry in tally prime 1
  • Name – यहां आपको Discount Received टाइप करना है।
  • Under – यहां आपको Indirect Income सलेक्ट करना है।
  • Include Assessable Value Calculation – यहां आपको GST सलेक्ट करना है।
  • Appropriate to – यहां आपको Goods सलेक्ट करना है।
  • Method of Calculation – यहां आपको Based on Value सलेक्ट करना है।
  • GST Applicable – यहां आपको Not Applicable सलेक्ट करना है।
  • अब आपको लेजर सेव कर लेनी है।
purchase discount entry in tally prime 2
  • अब आपको Gateway of Tally पर आ जाना है।
  • यहां आपको Voucher पर एण्टर करना है।
  • यहां आपको F9 प्रेस करके Purchase वाउचर ओपन कर लेना है।
  • अब आपको F2 प्रेस करके दिनांक को बदल लेना है।
  • अब इनवाइस नम्बर, दिनांक, पार्टी का नाम और Puchase Ledger सलेक्ट कर लेनी है।
  • अब आपको आइटम का नाम, मात्रा और यूनिट सलेक्ट कर लेनी है।
  • अब आपको Discount Received की लेजर सलेक्ट करनी है।
  • अगर आपको प्रतिशत के हिसाब से मिला है तो माइनस (-) के चिन्ह के साथ प्रतिशत डाल देना है।
  • अगर आपको राशि के हिसाब से मिला है तो माइनस (-) के चिन्ह के साथ राशि डाल देनी है।
  • अब GST की डिटेल दे देनी है।
  • आखिर में वाउचर को सेव कर लेना है।

जब Discount, Unit पर हो। discount received entry in tally prime

Party Name:- GCM Enterprises, Delhi

GST Rate –18%

Name of ItemQuantityRateUnitDiscount
Plier5050Pcs2%
Kaat6040Pcs4%
  • अब आपको Gateway of Tally पर आ जाना है।
  • यहां आपको Voucher पर एण्टर करना है।
  • यहां आपको F9 प्रेस करके Purchase वाउचर ओपन कर लेना है।
  • अब आपको F2 प्रेस करके दिनांक को बदल लेना है।
  • अब इनवाइस नम्बर, दिनांक, पार्टी का नाम और Puchase Ledger सलेक्ट कर लेनी है।
  • अब यहां आपको F11 प्रेस करके Configration ओपन कर लेना है।
  • यहां आपको Inventory सेक्शन में Use discount coulmn in invoices को Yes कर देना है और Ctrl+A प्रेस करके सेव कर देना है।
purchase discount entry in tally prime 3
  • अब आपको Gateway of Tally पर आ जाना है।
  • यहां आपको Voucher पर एण्टर करना है।
  • यहां आपको F9 प्रेस करके Purchase वाउचर ओपन कर लेना है।
purchase discount entry in tally prime 4
  • अब आपको F2 प्रेस करके दिनांक को बदल लेना है।
  • अब इनवाइस नम्बर, दिनांक, पार्टी का नाम और Puchase Ledger सलेक्ट कर लेनी है।
  • अब आपको आइटम का नाम, मात्रा और यूनिट सलेक्ट कर लेनी है।
  • यूनिट के बाद आपको Discount का कॉलम दिखाई देगा।
  • उसमें आपको का प्रतिशत टाइप कर देना है।
  • अब GST की डिटेल दे देनी है।
  • आखिर में वाउचर को सेव कर लेना है।

FAQ

discount received entry in tally under head

Indirect Income

discount received is a nominal account

Yes, discount received is a nominal account

discount received is income or expense

discount received is income

discount received comes under which account

Indirect Income

discount received under which head in tally

Indirect Income

discount received is debit or credit

Credit

discount received is which type of account

Nominal Account

discount received in trial balance

Credit side

discount received in final accounts

in Profit and loss account as income.

discount received is debit or credit in trial balance

Credit

discount received in profit and loss account

Credit side as income

discount received is recorded on which side of cash book

Credit side

discount received hsn code

Not

gst on discount received

Not

is gst applicable on discount received

No

discount received is taxable or not

Not

Join Facebook Group Join
Ask Your Questions Ask Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Contact Now
Ask Your Question
Tally Prime Software खरीदने और Tally Prime से सम्बन्धित अपने सवाल पूछने के लिए सम्पर्क करें।