दोस्तों, आज हम बात करने वाले है खरीददारी पर छूट की प्रविष्टि purchase discount entry in tally prime के बारे में। जब हम बिजनेस के लिए माल खरीदते है। आजकल माल पर छूट यानि का चलन है। ये छुट भी दो तरह से मिलती है। पहला ये छूट यूनिट के हिसाब से दी जाती है दूसरी पूरे माल की खरीददारी पर। आज हम इन दोनो के उदाहरण नीचे देखने वाले हैं।