Expenses (Indirect) Group in Tally Prime | एक्सपेंसेस (इनडायरेक्ट) ग्रुप में कौन-कौन सी लेजर आती है
Expenses (Indirect) Group in Tally Prime
दोस्तो, आज हम बात करेंगे Expenses (Indirect) के बारे में:-
- Expenses (Indirect) बारे में हम पिछले ब्लाॅग Direct and Indirect Expenses मे समझ चुके हैं।
- ऐसे खर्चे जो वस्तुओं के खरीदते समय या उत्पादन के समय से जुडे़ हुए नहीं होते, उन सभी खर्चों को लेजर बनाते समय Expenses (Indirect) ग्रुप मे डाला जाता है।
- व्यवसाय मे होने वाले सभी प्रशासनिक खर्चों, बिक्री से जुडे़ खर्चों और अप्रत्यक्ष व्ययों को Expenses (Indirect) Group में शामिल किया जाता है।
- Expenses (Indirect) के अलावा टेली में Indirect Expenses नाम से एक ग्रुप और है जिसमें इन खर्चों को डाल सकते है।
Examples :-
- Salary
- Rent
- Bonus
- Commission
- Stationary and Printing Expenses
- Advertisement Expenses
- Office Expenses
- Computer Service Expenses
- Legal Expenses/Charges
- Audit Fees
- Professional Charges
- Fuel Expenses
- Telephone Charges
- Postage and Currier Charges
- Legal Charges
- Bank Charges
- Penalty
- Interest
- Depreciation
- Tea and Water Expenses
- Travelling Expenses
- हम उम्मीद करते हैं आप टेली प्राइम के Expenses (Indirect) ग्रुप को समझ गये होगें और ये भी जान गये होगें कि ग्रुप में किस-किस लेजर को डाला जाता है।
- यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो कृपया अपने मित्रों तथा परिवारजनों के साथ जरूर शेयर करें।
- अगर आपको इस के बारे में आपको कोई परेशानी हो तो आप कमेंट बाॅक्स में लिखकर पूछ सकते हैं।
- हम पूरी कोशिश करेंगे आपके कमेंट का जवाब देने की।