Bank OCC Accounts Groups in Tall Prime | बैंक ओसीसी अकाउंट्स ग्रुप में कौन-कौन सी लेजर आती है
Bank OCC Accounts Group in Tally
दोस्तो, आज हम बात करेंगे Bank OCC Accounts Group के बारे में:-

Bank OCC Accounts Group में कौन-कौनसी लेजर को शामिल किया जाता है:-
- Bank OCC Account इसका मतलब होता है Open Cash Credit Account
- बैंक द्वारा व्यापार के संचालन के लिए Security के आधार पर लोन जारी किया जाता है।
- इस लोन को Bank OCC Accouts ग्रुप में शामिल किया जाता है।
- Bank OCC Account लोन को हम अपनी वर्किंग केपिटल के रूप में काम मे ले सकते है।
- यह बैकों द्वारा स्टाॅक, राॅ मैटिरियल, तैयार माल, भूमि, भवन, मशीनरी, देनदार के खिलाफ इनका मूल्यांकन करने के बाद दिया जाता है।
- Bank OCC Account एक सीमा तय होती है यानि हम उस सीमा से ज्यादा नहीं ले सकते।
- Ledger Example :- State Bank of India OCC Account, ICICI Bank OCC Account etc.
- हम उम्मीद करते हैं आप टेली प्राइम के Bank OCC Accounts ग्रुप को समझ गये होगें और ये भी जान गये होगें कि ग्रुप में किस-किस लेजर को डाला जाता है।
- यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो कृपया अपने मित्रों तथा परिवारजनों के साथ जरूर शेयर करें।
- अगर आपको इस के बारे में आपको कोई परेशानी हो तो आप कमेंट बाॅक्स में लिखकर पूछ सकते हैं।
- हम पूरी कोशिश करेंगे आपके कमेंट का जवाब देने की।