Purchase Voucher in Tally Prime
Purchase वाउचर

परिचय
- व्यवसाय में जब हम माल खरीदते है तो उसकी एण्ट्री Purchase वाउचर में की जाती है।
- चाहे वो Cash Purchase हो या Credit Purchase यानि उधार बिक्री।
- कुछ लोग Cash Purchase की एण्ट्री Payment Voucher में करते हैं।
- हालांकि Cash Purchase की एण्ट्री Payment Voucher में करना गलत नहीं है लेकिन Payment Voucher में Cash Purchase की एण्ट्री Payment Voucher में करने से बेचे गये आइटम की डिटेल नहीं रह पाती।
- इसलिए Cash Purchase की एण्ट्री पहले Purchase Voucher में फिर उसके भुगतान की एण्ट्री Payment Voucher में करना सही रहता है।
शॉर्टकट
- Purchase वाउचर का शाॅर्टकट F9 है।