दोस्तों दोस्तों हम हमारे बिजनेस में स्टॉक आइटम क्रिएट करते हैं। कई बार आइटम क्रिएट करते वक्त उसमें कुछ गलती रह जाती है। स्टॉक आइटम में गलती रह जाने या किसी और वजह से स्टॉक आइटम को हमें डीलीट करना होता है। Delete Stock Item in Tally Prime
हम देखेंगे कि स्टॉक आइटम को कैसे डिलीट कर सकते हैं
- स्टॉक आइटम को डिलीट करने के लिए सबसे पहले हमें Gateway of Tally पर जाना है या हमें मास्टर्स में Alter पर एंटर करना है

- अब हम आ गए हैं Master Alteration में यहां में Inventory Masters में Stock Item पर एंटर करना है|

- हमने जो यूनिट्स बना रखी थी वह हमारे सामने ओपन हो जाएगी उसमें से जिस Stock Item को भी हमें डिलीट करना है उसे सेलेक्ट करके इंटर प्रेस कर देंगे|

- सेलेक्ट करनी है पर उस यूनिट की Stock item Alteration विंडो ओपन हो जाएगी|

- यहां में Alt + D प्रेस करना है| Alt + D प्रेस करने पर डिलीट Yes of No का डायलॉग बॉक्स ओपन होगा
- यहां में एंटर प्रेस कर देना है या Y प्रेस कर देना है या Yes पर क्लिक कर देना है |

- इस तरह से हम Stock Item को डिलीट कर सकते हैं|
होम पेज Home Page | क्लिक करें |
टेली सॉफ्टवेयर खरीदें Buy Tally Prime Software | क्लिक करें |
टेली प्राइम कोर्स Tally Prime Course | क्लिक करें |
यू-ट्यूब चैनल Subscribe YouTube Channel | क्लिक करें |
Visit More
- Stock:- Click Here