Delete Ledger in Tally Prime | टैली प्राइम में लेजर को डिलीट कैसे करें

 टेली प्राइम मे लेजर डिलीट कैसे करें

दोस्तों, इस ब्लाॅग में हम लेजर डिलीट  करना सीखेंगे।

  • कई बार जल्दबाजी में हम लेजर तो बना देते हैं पर उसमें कोई गलती छोड़ देते हैं या वो लेजर हमारे काम की नहीं होती।  
  • इस ब्लाॅग मे हम सीखेंगे कि लेजर डिलीट कैसे किया जाए। 
  • सबसे पहले हमे Gateway of Tally पर जाना है। 
  • Gateway of Tally मे हमें Alter सलेक्ट करके एण्टर करना है  करना है या उस पर क्लिक करना है।
  • साथ ही हम की बोर्ड से A प्रेस करके भी पर जा सकते हैं। 
Gateway of Tally
  • Alter चूज करने पर Masters Alteration के नाम  से Dailog Box खुलेगा।
  • उसमें हमे Ledger चूज करके एण्टर करना है या Ledger पर क्लिक करना है।
Ledger Alteration
  • लेजर सलेक्ट करने के बाद लेजर की लिस्ट खुलेगी। 
  • उस लिस्ट में हमे जिस लेजर को डिलीट करना है उसे सलेक्ट करके एण्टर कर देंगे।
Ledger Alteration
  • लेजर सलेक्ट करने पर Ledger Alteration की विण्डो खुल जायेगी। 
Ledger Alteration
  • Ledger Alteration की विण्डो में हमे Alt + D प्रेस कर देना है।
  • Alt+D प्रेस करने पर Delete की Confirmation के लिए एक Dialog Box आयेगा।
  • उसमें हमे Yes पर क्लिक कर देना है या
  • की बोर्ड से Y प्रेस कर देना है। 

       हमें जिस-जिस लेजर को डिलीट करना है उसके लिए यही प्रोसेस काम मे लेनी है।

टेली प्रेम के फ्री कोर्स के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल Accounts with Jameel Attari को भी ज्वाइन कर सकते हैं|

Create, Alter and Delete Ledgers in Tally Prime | Jameel Attari

  • हम उम्मीद करते हैं कि आप Ledger को डिलीट करना सीख गये होगें।
  • अगर आपको इस के बारे में आपको कोई परेशानी हो तो आप कमेंट बाॅक्स में लिखकर पूछ सकते हैं।
  • हम पूरी कोशिश करेंगे आपके कमेंट का जवाब देने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *