Delete Ledger in Tally Prime | टैली प्राइम में लेजर को डिलीट कैसे करें

Amazon & Flipkart Offers Follow
Tally Updates Follow

 टेली प्राइम मे लेजर डिलीट कैसे करें

दोस्तों, इस ब्लाॅग में हम लेजर डिलीट Delete Ledger in Tally Prime करना सीखेंगे।

  • कई बार जल्दबाजी में हम लेजर तो बना देते हैं पर उसमें कोई गलती छोड़ देते हैं या वो लेजर हमारे काम की नहीं होती।  
  • इस ब्लाॅग मे हम सीखेंगे कि लेजर डिलीट कैसे किया जाए। 
  • सबसे पहले हमे Gateway of Tally पर जाना है। 
  • Gateway of Tally मे हमें Alter सलेक्ट करके एण्टर करना है  करना है या उस पर क्लिक करना है।
  • साथ ही हम की बोर्ड से A प्रेस करके भी पर जा सकते हैं। 
Gateway of Tally
  • Alter चूज करने पर Masters Alteration के नाम  से Dailog Box खुलेगा।
  • उसमें हमे Ledger चूज करके एण्टर करना है या Ledger पर क्लिक करना है।
Ledger Alteration
  • लेजर सलेक्ट करने के बाद लेजर की लिस्ट खुलेगी। 
  • उस लिस्ट में हमे जिस लेजर को डिलीट करना है उसे सलेक्ट करके एण्टर कर देंगे।
Ledger Alteration
  • लेजर सलेक्ट करने पर Ledger Alteration की विण्डो खुल जायेगी। 
Ledger Alteration
  • Ledger Alteration की विण्डो में हमे Alt + D प्रेस कर देना है।
  • Alt+D प्रेस करने पर Delete की Confirmation के लिए एक Dialog Box आयेगा।
  • उसमें हमे Yes पर क्लिक कर देना है या
  • की बोर्ड से Y प्रेस कर देना है। 

       हमें जिस-जिस लेजर को डिलीट करना है उसके लिए यही प्रोसेस काम मे लेनी है।

टेली प्रेम के फ्री कोर्स के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल Accounts with Jameel Attari को भी ज्वाइन कर सकते हैं|

Create, Alter and Delete Ledgers in Tally Prime | Jameel Attari

होम पेज Home Pageक्लिक करें
टेली सॉफ्टवेयर खरीदें Buy Tally Prime Softwareक्लिक करें
टेली प्राइम कोर्स Tally Prime Courseक्लिक करें
यू-ट्यूब चैनल Subscribe YouTube Channelक्लिक करें

Visit More 

Get PDF Notes & Updates (Join Telegram Channel) Join
For Your Questions Follow on Instagram Follow

Leave a Comment

error: Content is protected !!
May I Help You?
Can i help you
I am Jameel Attari (Tally Mentor). Me apki kya Help kar sakta hu.