Ledger

Create Ledger in Tally Prime | टैली प्राइम में लेजर कैसे बनाएं

Get Amazon & Flipkart Offers (Join Telegram Channel) Join
Join WhatsApp Channel Join
Get PDF Notes & Updates (Join Telegram Channel) Join
Ask Your Questions (Follow on Instagram) Follow

Tally Prime में Ledger कैसे बनाते हैं

दोस्तों, आज इस ब्लाॅग में हम टेली प्राइम में लेजर बनाना Create Ledger in Tally Prime सीखेंगे:-

  • Tally Prime मे लेजर बनाने के लिए हम सबसे पहले कम्पनी बनानी होती है।
  • कम्पनी बनाने के बारे में हम पहले Create Company में सीख चुके हैं। 
  • कम्पनी बनाने के बाद Gateway of Tally की विण्डो खुलती है। 
  • Ledger बनाने के लिए हमे Masters में सबसे पहले Create पर क्लिक करना है या एण्टर करना है। 
  • Ledger बनाने के लिए हम Gateway of Tally पर की बार्ड से C प्रेस करके भी यूज ले सकते है।
Create Ledter
  • Create पर क्लिक करने के बाद Master Creation की विण्डो खुलेगी उसमें हमें Ledger पर क्लिक करना है या Ledger को सलेक्ट करके एण्टर करना है। 
  • Gateway of Tally – Create –  Ledger (Enter)
Create Ledger
  • Ledger पर एण्टर करने के बाद Ledger Creation  की विण्डो खुलेगी। 
  • Ledger Creation विण्डो में हमे कुछ डिटेल भरनी है। 
  • डिटेल में सबसे पहले लेजर का नाम भरना है। 
  • लेजर के नाम के बाद हम याद्दाश्त के लिए Alias यानि उपनाम भी भर सकते हैं। 
Gateway of Tally - Create - Ledger (Enter)
  • लेजर का नाम भरने के बाद लेजर के अण्डर ग्रुप का चयन करना है।
  • अण्डर ग्रुप के बारे में हम आगे डिटेल में बात करेंगे। 
Ledger Creation
  • अण्डर ग्रुप का चयन करने के बाद Mailing Detail (नाम व पता), Banking Detail (बैंक का विवरण), Tax Registration Detail (GST डिटेल या अन्य कोई टैक्स डिटेल यदि हो) लेजर की भरनी है। 
  • Mailing Detail

Name :-

Address:-

State:-

Country:-

PIN Code :-

  • Banking Detail

Provide Bank Detail : YesNo

  • Tax Registration Detail 

PAN IT No :-

Registration Type :- Unkonwn Composition Cunsumer Regular Unregistered 

GSTINUIN :-

Set   Alter GST Detail :- Yes No

  • इसके साथ ही हम लेजर का Opening Balance भी डाल सकते हैं यदि कोई हो। 
Ledger Creation
  • सारा डाटा फिल करने के बाद हमें में एण्टर कर देना है फिर की बोर्ड से K प्रेस कर देना है। 
  • Ctrl के साथ A प्रेस करके भी हम इसे सेव कर सकते हैं। 
Ledger Creation

Create, Alter and Delete Ledgers in Tally Prime | Jameel Attari

होम पेज Home Pageक्लिक करें
टेली सॉफ्टवेयर खरीदें Buy Tally Prime Softwareक्लिक करें
टेली प्राइम कोर्स Tally Prime Courseक्लिक करें
यू-ट्यूब चैनल Subscribe YouTube Channelक्लिक करें

Visit More 

Get Amazon & Flipkart Offers (Join Telegram Channel) Join
Join WhatsApp Channel Join
Get PDF Notes & Updates (Join Telegram Channel) Join
Ask Your Questions (Follow on Instagram) Follow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!