Create Ledger in Tally Prime | टैली प्राइम में लेजर कैसे बनाएं

Tally Prime में Ledger कैसे बनाते हैं

दोस्तों, आज इस ब्लाॅग में हम टेली प्राइम में लेजर बनाना सीखेंगे:-

  • Tally Prime मे लेजर बनाने के लिए हम सबसे पहले कम्पनी बनानी होती है।
  • कम्पनी बनाने के बारे में हम पहले Create Company में सीख चुके हैं। 
  • कम्पनी बनाने के बाद Gateway of Tally की विण्डो खुलती है। 
  • Ledger बनाने के लिए हमे Masters में सबसे पहले Create पर क्लिक करना है या एण्टर करना है। 
  • Ledger बनाने के लिए हम Gateway of Tally पर की बार्ड से C प्रेस करके भी यूज ले सकते है।
Create Ledter
  • Create पर क्लिक करने के बाद Master Creation की विण्डो खुलेगी उसमें हमें Ledger पर क्लिक करना है या Ledger को सलेक्ट करके एण्टर करना है। 
  • Gateway of Tally – Create –  Ledger (Enter)
Create Ledger
  • Ledger पर एण्टर करने के बाद Ledger Creation  की विण्डो खुलेगी। 
  • Ledger Creation विण्डो में हमे कुछ डिटेल भरनी है। 
  • डिटेल में सबसे पहले लेजर का नाम भरना है। 
  • लेजर के नाम के बाद हम याद्दाश्त के लिए Alias यानि उपनाम भी भर सकते हैं। 
Gateway of Tally - Create - Ledger (Enter)
  • लेजर का नाम भरने के बाद लेजर के अण्डर ग्रुप का चयन करना है।
  • अण्डर ग्रुप के बारे में हम आगे डिटेल में बात करेंगे। 
Ledger Creation
  • अण्डर ग्रुप का चयन करने के बाद Mailing Detail (नाम व पता), Banking Detail (बैंक का विवरण), Tax Registration Detail (GST डिटेल या अन्य कोई टैक्स डिटेल यदि हो) लेजर की भरनी है। 
  • Mailing Detail

Name :-

Address:-

State:-

Country:-

PIN Code :-

  • Banking Detail

Provide Bank Detail : YesNo

  • Tax Registration Detail 

PAN IT No :-

Registration Type :- Unkonwn Composition Cunsumer Regular Unregistered 

GSTINUIN :-

Set   Alter GST Detail :- Yes No

  • इसके साथ ही हम लेजर का Opening Balance भी डाल सकते हैं यदि कोई हो। 
Ledger Creation
  • सारा डाटा फिल करने के बाद हमें में एण्टर कर देना है फिर की बोर्ड से K प्रेस कर देना है। 
  • Ctrl के साथ A प्रेस करके भी हम इसे सेव कर सकते हैं। 
Ledger Creation

Create, Alter and Delete Ledgers in Tally Prime | Jameel Attari

  • हम उम्मीद करते हैं कि आप Ledger बनाना सीख गये होगें।
  • अगर आपको इस के बारे में आपको कोई परेशानी हो तो आप कमेंट बाॅक्स में लिखकर पूछ सकते हैं।
  •  हम पूरी कोशिश करेंगे आपके कमेंट का जवाब देने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *