cash purchase journal entry | नकद क्रय की प्रविष्टि कैसे करें

Buy Tally Software & Get free VIP Group Joining Buy
Join Whatsapp Channel for Tally Updates Join

दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं नकद क्रय या खरीद की जर्नल एण्ट्री Cash purchase journal entry के बारे में। नकद क्रय की प्रविष्टि देखने से पहले हम ये समझ लेते हैं कि आखिर नकद क्रय What is Cash Purchase क्या है?

नकद क्रय क्या है What is Credit Purchase

  • जैसा कि आप जानते हैं कि व्यापार में वस्तुओं या सेवाओं का लेनदेन होता है।
  • वस्तुओं को बेचने से पहले हमें उसे खरीदना पड़ता है जिसे क्रय कहा जाता है।
  • अगर हम खरीदे गये सामान का भुगतान हाथो-हाथ कर देते हैं तो ये नकद क्रय Cash Purchase कहलाता हैं।

नकद क्रय की पहचान कैसे करें Identification of Cash Purchase

  • जब प्रविष्टि में नगद खरीदा शब्द दिया हो।
  • जब प्रविष्टि में नगद खरीदा शब्द दिया हो साथ ही पार्टी का नाम भी दिया हो।
  • जब प्रविष्टि में नगद या उधार शब्द दोनो ही न दिया हों और पार्टी का नाम भी न दिया हो।

नकद क्रय की प्रविष्टि कैसे करें cash purchase journal entry

8,000 रूपये का माल नगद खरीदा।

  • इस प्रविष्टि में नगद खरीदा शब्द दिया है इसलिए इसे नगद क्रय माना जाएगा।।
खाताखाते का प्रकारखाते का नियमDr./Cr.
CashReal Accountजो वस्तु व्यापार में आ रही है उसे डेबिट और जो वस्तु व्यापार से जा रही है वो क्रेडिटCr
Purchase AccountReal Accountजो वस्तु व्यापार में आ रही है उसे डेबिट और जो वस्तु व्यापार से जा रही है वो क्रेडिटDr.

प्रविष्टि Journal Entry

Purchase Account Dr8,000
To Cash Account8,000
(Goods purchased)

जमील अत्तारी से 10,000 रूपये का माल नगद खरीदा।

  • इस प्रविष्टि में माल बेचने वाले का नाम दिया है साथ ही नगद खरीदा शब्द दिया है इसलिए इसे नगद क्रय मानेंगे।
  • नगद क्रय की स्थिति में बेचने वाले का नाम जर्नल एण्ट्री में नहीं दिया जाता है।
  • अगर हम चाहें तो बेचने वाले का नाम प्रविष्टि के नीचे विवरण में दे सकते हैं।
खाताखाते का प्रकारखाते का नियमDr./Cr.
Jameel AttariReal Accountजो वस्तु व्यापार में आ रही है उसे डेबिट और जो वस्तु व्यापार से जा रही है वो क्रेडिटCr
Purchase AccountReal Accountजो वस्तु व्यापार में आ रही है उसे डेबिट और जो वस्तु व्यापार से जा रही है वो क्रेडिटDr.

प्रविष्टि Journal Entry

Purchase Account Dr10,000
To Cash Account10,000
(Goods purchased)

12,000 रूपये का माल खरीदा।

  • इस प्रविष्टि मे न तो नगद खरीदा दिया है ना ही उधार खरीदा दिया है साथ ही जिस पार्टी से माल खरीदा है उस पार्टी का नाम भी नहीं दिया है इसलिए इसे नगद क्रय ही मानेंगे।
खाताखाते का प्रकारखाते का नियमDr./Cr.
Cash AccountReal Accountजो वस्तु व्यापार में आ रही है उसे डेबिट और जो वस्तु व्यापार से जा रही है वो क्रेडिटCr
Purchase AccountsReal Accountजो वस्तु व्यापार में आ रही है उसे डेबिट और जो वस्तु व्यापार से जा रही है वो क्रेडिटDr.

प्रविष्टि Journal Entry

Purchase Account Dr12,000
To Cash Account12,000
(Goods purchased)

Read More 

Subscribe YouTube Channel for Free Tally CourseSubscribe Now
Buy Tally Prime SoftwareBuy Now
Follow WhatsApp Channel for UpdateFollow Now
Join Facebook Group for UpdatesJoin Now
Tally Pdf NotesGet Now
Ask Your QuestionsAsk Now
Free Tally CourseRead Now
Home PageGo Now
Join Facebook Group Join
Ask Your Questions Ask Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Contact Now
Ask Your Question
Tally Prime Software खरीदने और Tally Prime से सम्बन्धित अपने सवाल पूछने के लिए सम्पर्क करें।