दोस्तों, आज इस ब्लाॅग में हम टेली प्राइम में Capital लेजर बनाना सीखेंगे:- Capital ledger creation in tally
- Tally Prime मे लेजर बनाने के लिए हम सबसे पहले कम्पनी बनानी होती है।
- कम्पनी बनाने के बारे में हम पहले Create Company में सीख चुके हैं।
- कम्पनी बनाने के बाद Gateway of Tally की विण्डो खुलती है।
- Ledger बनाने के लिए हमे Masters में सबसे पहले Create पर क्लिक करना है या एण्टर करना है।
- Ledger बनाने के लिए हम Gateway of Tally पर की बार्ड से C प्रेस करके भी यूज ले सकते है।
- Create पर क्लिक करने के बाद Master Creation की विण्डो खुलेगी उसमें हमें Ledger पर क्लिक करना है या Ledger को सलेक्ट करके एण्टर करना है।
- Gateway of Tally – Create – Ledger (Enter)
- Ledger पर एण्टर करने के बाद Ledger Creation की विण्डो खुलेगी।

- Ledger Creation विण्डो में हमे कुछ डिटेल भरनी है।
- Name में लेजर का नाम भरना है यानि Capital Account
- लेजर के नाम के बाद हम याद्दाश्त के लिए Alias यानि उपनाम भी भर सकते हैं।
- Under में Capital Account सलेक्ट करना है।
- अगर आपके पास Capital Account का पिछले साल का बैलेंस है तो Opening Balance में भर देना है।
- इसके बाद एण्टर करते हुए Accept कर लेना है।
- इस तरह से हम Capital Account की लेजर बना सकते हैं।
- उम्मीद करते हैं कि आपको Capital Account की लेजर बनाना सीख गये होंगे। अगर आपको कुछ समझ में नहीं आता है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।
होम पेज Home Page | क्लिक करें |
टेली सॉफ्टवेयर खरीदें Buy Tally Prime Software | क्लिक करें |
टेली प्राइम कोर्स Tally Prime Course | क्लिक करें |
यू-ट्यूब चैनल Subscribe YouTube Channel | क्लिक करें |
Visit More
- Ledger:- Click Here